हमने देखा है कि सर्दियों में सबसे ज्यादा दिक्कत देती है वो है होठों का फटना ।
अब सर्दियाँ आ ही गयी है और हमें इस दिक्कत का सामना करना पड़ेगा । हमारी स्किन की ड्राइनेस हमारी खूबसूरती पर भी असर डालती है इसलिए मैं आपको कुछ टिप्स बताने वाली हूँ जिसको अपनाकर आप अपने होठों को कोमल बना सकती हैं । आइये जानते हैं
सब दूध की क्रीम का इस्तेमाल तो करते ही हैं क्या कभी यह सोचा है कि यह हमारे होंठों को सॉफ्ट बना सकती है
आप रोजाना दूध की क्रीम को अपने होठों पर लगाएं।

जितना भी हो ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं ।
शहद और ग्लिसरीन को मिला कर अपने होठों पर लगायें ।
